घर बैठे मोबाइल एप पर पढ़ रहे बच्चे

15

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण नगर की समस्त शिक्षण संस्थायें बंद चल रही हैं। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए विद्यार्थी दीक्षा ऐप की मदद से घर में रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पढ़ाई में अध्यापक भी मोबाइल के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं।जिससे न सिर्फ पढ़ाई चल रही है बल्कि खाली समय में बच्चे भी घरों के अंदर रहकर समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

लाॅक डाउन के कारण घरों में बंद विद्यार्थियों के लिए दीक्षा ऐप बनाया गया है जिसका उपयोग कर विद्यार्थी 1 से लेकर 12 कक्षा तक की किताबों का अध्ययन कर सकते हैं। मिशन स्कूल के कक्षा 9 के विद्यार्थी गौरव घर में रहकर इसी ऐप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहै हैं गौरव ने बताया कि कक्षा 8 पास करने की बात नवमी क्लास के लिए किताबें नहीं मिल रही हैं क्योंकि अभी दुकानें बन्द हैं। जिससे पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गई थी और लाॅक डाउन के कारण घर से बाहर भी नहीं निकल सकते है। इसके कारण समय बिताना बहुत मुश्किल हो रहा था। शिक्षक मुकेश सक्सेना ने उन्हें दीक्षा ऐप के बारे में बताया जिसकी सहायता से समस्त विषयों की किताबें पढ़ने को मिल रही हैं। इस ऐप में यूपी बोर्ड एनसीईआरटी सहित सभी बोर्ड की किताबें हिंदी इंग्लिश संस्कृत और उर्दू माध्यम में डाउनलोड की जा सकती है। मिशन स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद लांगसन ने बताया की फिलहाल अगले आदेश तक स्कूल खुलने की कोई संभावना नहीं है इसलिए बच्चों को दीक्षा ऐप के माध्यम से अगली कक्षा की तैयारी करने को कहा गया है और यदि बच्चों को कोई दिक्कत होती है तो वे शिक्षकगण सुनीता, मैडम मित्रा, आनंद द्विवेदी, मुकेश सक्सेना, अरुण लॉंगसन अनिल पस्तोर, सुनील तिवारी से फोन के द्वारा सहायता ले सकते हैं। जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ के प्रिंसिपल जे पी अनुरागी ने भी अपने विद्यार्थियों से दीक्षा ऐप डाउनलोड कर खाली समय का सदुपयोग करने की सलाह दी है।

Click