चन्द्रशेखर आजाद बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया

14

रिपोर्ट- संदीप कुमार

शहीद के पिता का किया सम्मान,पिता की आंखें हुई नम

लालगंज रायबरेली नगर के गंगाराम बराती लाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाल में संस्कार भारती की लालगंज इकाई की ओर से चन्द्रशेखर आजाद बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद परिवार का भी विशेष सम्मान किया गया।जिसमें राम सनेही निवासी गुरुदत्त खेड़ा,पहुरी,सरेनी का विशेष सम्मान हुआ।रामसनेही जी सुपुत्र जितेंद्र जी कश्मीर में दो आतंकियों को अपनी गोली का शिकार बनाने के बाद शहीद हुए थे।विद्यामन्दिर की हाल में शहीद के पिता का विशेष सम्मान करते वक्त वक्त उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गईं।और हाल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।तथा सभा में बतौर मुख्य अतिथि डॉ पंकज सिंह जी(ब्यूरोचीफ एबीपी न्यूज)रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील सिंह(ब्यूरोचीफ समृद्धि न्यूज),डॉ महादेव सिंह व अरुण कुमार सिंह मुन्ना उपस्थित रहे।इस मौके राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमें सन्तोष दीक्षित,शिवतोष संघर्षी,सीमा बाजपेई व दीप अमन ने राष्ट्र को समर्पित काव्य पाठ किया इस मौके पर बबलू सिंह अंगारा, रविंद्र सिंह, अनुज मौर्य, मनीष अवस्थी, राम सजीवन चौधरी, आराधना, ओम शंकर शुक्ला मीडिया की तरफ से और राहुल वर्मा ब्लाक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,दीपेंद्र मीडिया प्रभारी संस्कार भारती, ऋतुराज,अवधेश,आनन्द सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Click