चित्रकूट के सेहरिन गांव में उतरेगा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला

13

प्रदेश के 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण महा अभियान की मुख्यमंत्री हरिशंकरी के पौधे लगाकर करेंगे शुरुआत
कभी डकैतों की शरण स्थली रही पाठा क्षेत्र की यह धरती आज हो रही है गुलजार
चित्रकूट से पुष्पराज कश्यप
चित्रकूट; कभी डकैतों के आतंक का गढ़ रहा पाठा क्षेत्र का यह इलाका आज गुलजार हो रहा है। चित्रकूट की देवांगना हवाई पट्टी से 8 किलोमीटर की दूरी पर मडैय्यन गांव के शेहरिन बीट पर मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला सुबह 10:30 बजे जनसभा स्थल के पास बने हेलीपैड में उतरेगा। वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने मटधर बीट में अपना डेरा डाल दिया है। वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बहिलपुरवा रेंज के मटधर बीट में मुख्यमंत्री प्रदेश के 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण महा अभियान की शुरुआत हरिशंकरी का पौधरोपण कर करेंगे जिसमें बरगद- पीपल-पाकड़ एक साथ होंगे। साथ ही गणमान्य अतिथियों की ओर से पंचवटी की स्थापना होगी जहां उनके द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल के पास अमृत सरोवर का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा में मौजूद जनसैलाब को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी लोकार्पण व प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि जनसभा स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं एक मुख्य मंच होगा और दूसरा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है यहां पर लगभग 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देर शाम जनसभा स्थल का जायजा लेने बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की। सांसद ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का आगमन चित्रकूट हो रहा है उन्होंने सभी से जनसभा स्थल पहुंचने की अपील की। इस दौरान डीआईजी चित्रकूटधाम मंडल बांदा विपिन मिश्रा, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा,
मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड के पी सिंह, मुख्य वन संरक्षक महाप्रबंधक वन निगम केके सिंह, वनाधिकारी चित्रकूट आरके दीक्षित, चित्रकूट एसडीओ वन नफीस खान, सिंचाई विभाग के इंजीनियर गुरुप्रसाद आदि मौजूद रहे।

Click