चुनाव चिन्ह पाने के लिए ब्लॉक पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ

11

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का समय बीतने के बाद रविवार को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। चुनाव निशान पाने के लिए आराजी लाईन ब्लॉक पर उम्मीदवारों की भीड़ दिखी। देरी से प्रतीक चिन्ह का वितरण शुरू होने से भीड़ बढ़ती गई। चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों की भीड़ प्रचार सामग्रियों की दुकानों की ओर मुड़ने लगी। निशान पहचनवाने के लिए कसरत शुरू हो गई है।

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए शनिवार को नामाकंन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद रविवार को 3 बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन का समय निर्धारित किया गया था। लगभग साढ़े तीन बजे तक नाम वापसी का काम चलता रहा। इसके बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन शुरू हुआ। ब्लॉक कार्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की भीड़ रही।

सजी रहीं प्रचार सामग्री की दुकानें

प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि होने से ब्लॉक कार्यालयों के सामने पहले से प्रचार सामग्रियों की दुकानें सज गई थी। चिन्ह मिलते ही यहां उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई। मौके पर प्रचार सामग्री तो मिल रही थी, लेकिन इसकी मंहगाई प्रत्याशियों को अखर रही थी।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click