चेकिंग के दौरान एक ट्रक में लदी 35 लाख की दारू के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

60

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 22.02.2022 (थाना नवाबगंज)*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में* विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 21.02.2022 की रात्रि में नवाबगंज के वाजिदपुर में सोनू महराजा पंजाबी ढाबा के पास थाना नवाबगंज पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक नं0 आर जे 14 जीबी 7054 को रोककर पूछा गया तो ट्रक चालक ने ट्रक में चावल लदे होने की बात बतायी। चावल से सम्बन्धित कागजात मागने पर आना-कानी करने लगा। इस पर संदेह के आधार पर ट्रक की चेकिंग की गयी तो चावल की बोरियों के पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां पायी गयीं। शराब की पेटियों के सम्बन्ध में भी ट्रक चालक द्वार कोई कागजात नहीं होना बताया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की पेटियां सहित ट्रक व ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि हमलोग पैसे के लालच में यह अवैध शराब अपने ट्रक मालिक व जयपुर निवासी एक व्यक्ति के कहने पर चंडीगढ़ से लादकर बिहार राज्य में सप्लाई देने जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*

01. नरेश कुमार पुत्र रुखमणा रामसऊ जाट नि0 आलम सरिया थाना धोरिमाना जनपद बाड़मेर, राजस्थान।
02. नरेन्द्र कुमार पुत्र छेतराम नि0 सन्नौड़ा थाना सदर बारमेर जनपद बाड़मेर, राजस्थान।

*बरामदगी-* लगभग 35 लाख रू0 कीमती 375 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

01. 186 पेटी पार्टी स्पेशल प्रीमीयम व्हीस्की (प्रत्येक पेटी 12 बोतल/750 मि0ली0)ं।
02. 120 पेटी पार्टी स्पेशल प्रीमीयम व्हीस्की (प्रत्येक पेटी 24 बोतल/375 मि0ली0)ं।
03. 69 पेटी पार्टी स्पेशल प्रीमीयम व्हीस्की (प्रत्येक पेटी 48 बोतल/180 मि0ली0)ं।

*पंजीकृत अभियोग-*

01 मु0अ0सं0 29/22 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि व 63, 72 आबकारी अधिनियम।


*पुलिस टीम-*

 आबकारी निरीक्षक श्री पियुष विक्रम, आबकारी निरीक्षक श्री अमित कुमार मय आबकारी टीम।
 प्रभारी निरीक्षक श्री रुकुमपाल सिंह , उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना नवाबगंज, प्रतापगढ़।

Click