चेकिंग के दौरान कार-अपराधी-कारतूस चढ़े पुलिस के हत्थे

13

मौदहा हमीरपुर। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कड़े निर्देश अनुसार जनपद की सीमा तटों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे बाहरी जनपदों से आने जाने वाले लोग किसी दुर्दांत घटना को अंजाम न दे सके।
मिली जानकारी के अनुसार इचौली चौकी के अंतर्गत आने वाले जनपद के सीमावर्ती गांव नायकपुरवा के पास पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर जांच कर रहे थे तभी बांदा जनपद के अछरौड़ निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश सिंह तथा उसी जनपद के उजरेहटा गांव निवासी कुलदीप पुत्र श्रीपाल सिंह का अल्टो कार (यू पी 90 यू 0966) का वहां से गुजरना हुआ तभी वहां पर चेकिंग अभियान चलाये कोतवाली पुलिस के आंखों में धूल झोंककर फरार होने का प्रयास किया तभी जांच कर रहे दरोगा लतीफ खांन अपने मातहतों के साथ गाड़ी लगाकर इन अभियुक्तों को पकड़ने में सफल रही। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पकड़कर कुलदीप के पास से 315 बोर का एक तमंचा और शैलेंद्र सिंह के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से तमंचा तथा कारतूस बरामद कर धारा 3/ 25 17,18 के तहत जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि यह घटना 2 दिन पूर्व की है लेकिन अभियुक्तों को पकड़ने वाले एस आई के अनुसार जांच की जा रही थी जिनके द्वारा कुछ और भी लोग गिरफ्तार होने की आशंका जाहिर कर रहे थे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click