चैलेन्ज कप में आज खेले गए दो मुकाबले, पहले मैच में स्टार वाइस ने डिग्री कालेज क्लब को 4 विकेट से हराया ।

9

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

वही दूसरे मैच में डिग्री स्टार ने पुलिस लाईन को 119 रन से हराया ।

बाँदा —बाँदा के पण्डित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के मैदान में चल रहे चैलेंज कप के क्रिकेट मुकाबले में दो मैच खेले गए जिसमे पहला मैच स्टार वाइस ने डिग्री कालेज क्लब को हराया वही दूसरे मुकाबले में डिग्री स्टार ने पुलिस लाईन को हराया ।
गौरतलब है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच में आज का पहला मैच डिग्री कॉलेज क्लब स्टार वाइस के मध्य खेला गया डिग्री कॉलेज क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य रखा जिससे बल्लेबाज आसिफ अली 45 व अनुराग 24,सूर्य प्रताप 19,रनों का योगदान दिया,गेंदबाजों में कपिल 4,मोहित 2,सुमित 2 विकेट लिए।
स्टार वाइस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली, बल्लेबाज सलमान 56, लाखन 33 रन तेज़ रफ़्तार से बनाये ।
मैन ऑफ द मैच सलमान को चुना गया सलमान ने 56 रन बनाए। दूसरा मैच पुलिस लाइन एलेवेन व डिग्री स्टार के मध्य खेला गया डिग्री स्टार ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 204 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज लकी ने 76 हिम शुक्ला 40 छोटू ने 25 रनो की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस लाइन 85 रन ही बना पाई।
मैन ऑफ द मैच लकी रहे , इससे पहले आज के मुख्य अतिथि आईजी आफिस इंस्पेक्टर विनोद यादव, दिनेश तिवारी एस आई व लक्ष्मीकांत राजपूत राजगुरु WWE स्टार, डीआर क्रिकेट एकेडमी चेयरमैन चंद्रमौली
ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान कमेन्ट्री अवनीश अवस्थी,अबरार फारुकी, दीपक श्रीवास्तव, एम्पायर ,बंटी महाराज, राजेंद्र यादव,,रेहान, दुर्गेश भदौरिया, कमेटी अजय प्रताप, विपिन चकृवती,शुभम गुप्ता,मिथलेश,रविचावला,रानू,अमन वर्मा, अभिषेक, आलोक, संदीप, बादशाह, आदि मौजूद रहे ।

Click