चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

258

 प्रतापगढ़। चोरी के पंपिग सेट का इंजन की टंकी मय ब्लॉक के , इंजन का हेड, एक टेपिंग कवर चेंबर कवर, गेज कवर, 12 छोटी-बडी रिंच, 01 कटर प्लस, एक पेंचकस बरामद।

घटना का विवरण-
घटना दिनांक 02.07.2023 की रात्रि को ग्राम कैला कला में खेत से अज्ञात चोर द्वारा पंपिग सेट इंजन के पुर्जे की चोरी होने के संबंध मे थाना मान्धाता मे दिनांक 03.04.2023 को मु0अ0सं0 131/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह उ0नि0 श्री प्रेमशंकर पाण्डेय द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 131/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटर साइकिल के साथ खड़े 01 अभियुक्त सूरज शर्मा पुत्र त्रिपुरारी शर्मा निवासी कुसफुरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के गजहेडी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का पंपिग सेट का इंजन की टंकी मय ब्लॉक के , इंजन का हेड, एक टेपिंग कवर चेंबर कवर, गेज कवर, 12 छोटी-बडी रिंच, 01 कटर प्लस, एक पेंचकस बरामद किया गया। जबकि 01 अभियुक्त मौके पर भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 02.07.2023 को ग्राम कैला कला खेत में लगे पंपिंग सेट इंजन को हम अपने साथी सोनू शर्मा उर्फ रवि शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम टिकरी सुजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के साथ पंपिग सेट इंजन के पुर्जों को खोलकर अलग- अलग बोरियों में भरकर चोरी किये थे जिसे खण्डर में छिपा दिये थे, जिसे हम दोनों आज बेचने ले जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सूरज शर्मा पुत्र त्रिपुरारी शर्मा निवासी कुसफुरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
चोरी का पंपिग सेट का इंजन की टंकी मय ब्लॉक के , इंजन का हेड, एक टेपिंग कवर चेंबर कवर, गेज कवर, 12 छोटी-बडी रिंच, 01 कटर प्लस, एक पेंचकस

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह उ0नि0 श्री प्रेमशंकर पाण्डेय थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click