कुलपहाड़ (महोबा) चोरी के इरादे से घुसे चोरों को गांववासियों ने दौडाकर दबोच लिया। एक चोर पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया। पकडे गए चोर को गांववासियों ने पुलिस को सौंप दिया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली कुलपहाड के ग्राम सतारी गांव में बीती रात लखनलाल गोस्वामी के दरवाजे पर रात में लगभग 1 बजे अनजान लोग बैठे हुए थे जब ग्रामीणों ने उनके नाम पूछा तो वह लोग संदिग्ध प्रतीत हुए। इसी बीच मौका पाकर उक्त संदिग्ध चोर भाग खड़े हुए। इनके पीछे ग्रामीणों ने दौड़ लगा दी और ग्रामीणों का बड़ा हुजूम उनके पीछे दौड़ने लगा इसी बीच एक चोर ने तमंचे से एक के बाद एक लगातार तीन फायर कर दिए जिससे ग्रामीण प्यारेलाल के पैर में कारतूस के छर्रे लगने से वह घायल हो गया। भाग रहे गिरोह का एक सदस्य खेत में लगी कटीले तारों की बाड़ से टकरा गया। उसको लोगों ने पकड़ लिया और खासी मरम्मत कर दी। उसके पास से एक तमंचा ताले तोड़ने की छड़ एक आरी और 1 प्लास बरामद हुआ। एसएचओ अभिमन्यु यादव ने बताया की उक्त व्यक्ति जिसका नाम राजकुमार है शातिर किस्म का चोर है और यह राठ कोतवाली के मवई गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों द्वारा चोर की जबरदस्त पिटाई की गई जिससे वह घायल हो गया और उसे महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उसके खिलाफ दफा 25 और चोरी करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।