दुकानदार को बंधक बनाकर चोरों ने लूटे तीन लाख

16

अवनीश कुमार मिश्रा
जिला व्युरो
स्थान प्रतापगढ़
मोबाइल नंबर
9415626981
एंकर – बिहार प्रतापगढ़:-बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार पेट्रोल पंप के सामने पवन मोबाइल शॉप के दुकान से बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे चोरो ने दुकानदार पवन सिंह के पिता बासदेव सिंह को बंधक बना कर किया 3 लाख का लूट। दुकानदार पवन सिंह का कहना है कि मेरे पिता दुकान के बाहर सो रहे थे तभी मध्यरात्रि पांच अज्ञात चोरों ने पहुंचकर मेरे पिता का हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा लगाकर बगल में गड्ढे में फेंक दिया। और उनसे दुकान की चाबी लेकर सटर खोल कर दुकान में रखे सामान मोबाइल,एलसीडी,टैबलेट,मोबाइल का फोल्डर समेत लगभग तीन लाख का सामान चुरा ले गए। जब पिता ने किसी तरह अपना हाथ पैर खोला तो अपने बेटे पवन को सूचित किया और पवन मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर फोन किया। पीड़ित पवन ने हुए घटना की तहरीर बाघराय थाने में दिया और बाघराय पुलिस मामले की जांच में जुटी। इसी दुकान से कुछ महीने पहले भी लाखों की चोरी हो चुकी है जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। और देखते ही देखते रविवार की रात्रि को फिर से एक बड़ा वारदात हो गया। लगातार बाजार में हो रही चोरी का खुलासा ना हो पाने से बाजार के व्यापारियों में पनप रहा है आक्रोश,मौके पर
बाइट ।
एडिशनल पश्श्चिमी रोहित मिश्र ने मौके का निरीक्षण घटना की जल्द खुलासा किया जाएगा

Click