क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य : अतुल सिंह

17

ऊंचाहार रायबरेली-भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के दौलतपुर,सिंघापुर भटौली,बड़ी भटौली,छोटी भटौली, बजरिया,रायपुर आदि गांवों में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।इस अवसर पर दीपू सिंह द्वारा आयोजित दौलतपुर में आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत तमाम गरीबों को चिकित्सीय सुविधा नि:शुल्क मिल रही है।आज भारत में जरूरतमंदों को हर तरह की सुविधाएं देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं।भारत में जहां 2014 के पहले गांव में लोगों के पास रहने के लिए घर नही होते थे वही आज मोदी सरकार सबको पक्का मकान दे रही है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नि:शुल्क राशन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज,कई सड़कें,एक्सप्रेस वे सहित अभूतपूर्व कार्य किया है। भ्रष्टाचार खत्म करना हमारी सरकार का लक्ष्य है।ऊंचाहार में मैं लगातार जरुरतमंदो की सेवा में लगा हूं।10 वर्षों से सपा के विधायक ने जनता को छलने का काम किया है।आने वाले विधानसभा के चुनाव में ऐसे लोगों को ऊंचाहार की जनता हराकर उनके मूल निवास भेजने का काम करेगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक, ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, युवा नेता दीपू सिंह चौहान,राम दत्त पांडे,अरुण सिंह,प्रधान राम बहादुर, अनिल यादव,राम सिंह,जयप्रकाश पटेल,अभिषेक सिंह,दारा लोधी, सुभाष सरोज,आशीष सिंह,मोहित सिंह,विजय यादव,छोटेलाल सरोज, कृष्ण कुमार यादव,जियालाल निर्मल, रवि सिंह,राजेंद्र सिंह,पप्पू सरोज,महेश कुमार,राजेश मिश्रा,प्रेम लाल लोधी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click