प्रतापगढ़ में नगरीय निकाय का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

56
  • डीएम, एसपी, सीडीओ ने मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
  • मण्डलायुक्त प्रयागराज, आईजी प्रयागराज एवं प्रेक्षक ने भी मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
  • नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद में कुल 57.89 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रतापगढ़। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आज जनपद के 506 मतदान केन्द्रों में सम्पन्न हुआ। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे।

डीएम, एसपी व सीडीओ ने मतदेय स्थल शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा, पंचायत भवन शिवराजपुर, प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सबलगढ़ डेरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय इन्द्रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरवा, प्राथमिक विद्यालय बहोरिकपुर, प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलौरी विक्रमपुर, त्रिलोचन प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, माडल प्राइमरी स्कूल कुण्डा, सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज कुण्डा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, इण्टर कालेज मानिकपुर, संत रविदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़, बजरंग महाविद्यालय कुण्डा, कैम्प कार्यालय नगर पंचायत हीरागंज बाजार, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल फतूहाबाद पर पहुॅचकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पहचान पत्र का अवलोकन भी किया तथा उन्होने मतदाताओं से कहा कि जो भी मतदाता अपना मतदान कर चुके है वह मतदेय स्थल से बाहर चले जाये। मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान मतदान अभिकर्ता की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी गयी।

सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज के बूथ पर मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त, आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश ने मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का प्रेक्षक सत्य प्रकाश (अपर आयुक्त आबकारी उ0प्र0 प्रयागराज) सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कुल 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click