महोबा , जनता के मध्य जन सम्पर्क करने पहुंचे जनप्रतिनिधि को श्रीआदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी इन्द्रपाल रिछारिया के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बेलासागर तालाब की साफ सफाई, बाईपास का निर्माण कराये जाने तथा इण्टर सिटी के बेलाताल में ठहराव कराये जाने की मांग की है।
कस्बा में जनसम्पर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल से श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी इन्द्रपाल रिछारिया के साथ दर्जनों ग्रामीणों के साथ जैतपुर बेलाताल की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौपा है। जिसमें उल्लेख करते हुये बताया कि जनपद के सबसे बडे ऐतिहासिक बेलासागर तालाब जो वास्तव में भगवान भरोसे है तथा पूरी तरह से बारिश के पानी पर ही निर्भर है। तालाब की शिल्ट सफाई कराकर ऐतिहासिक बेलासागर तालाब को किसी बडी नहर परियोजना से जोडने की मांग की है। मांग पत्र में बताया गया है कि सिंचाई विभाग एवं जल संस्थान द्वारा बेलासागर तालाब के पानी का जमकर उपयोग किया जाता है।
मगर जल संरक्षण क्षमता बढाने के लिये आज तक कोई ठोस उपाय नही किये गये। जिसकी क्षमता बढाये जाने के लिये ठोस कदम उठाये जाने की मांग की। मांग पत्र में उल्लेख किया कि 30 वर्ष पूर्व बेलाताल बाईपास रोड की आधार शिला रखी गई थी, जो आज भी अधूरा पडा हुआ है। समाजिक कार्यकर्ता इन्द्रपाल रिछारिया ने अवगत कराया कि राठ उरई बाईपास मार्ग की भांति बेलाताल बाईपास रोड का निर्माण कराया जाये। विधित है कि बेलाताल बाईपास रोड करीब एक किमी बनने के लिये शेष रह गया है। मुख्य मार्ग पर हो रहे सीसी सडक मार्ग को लेकर आवागमन पूरी तरह से ठप है। जिससे मजबूर होकर लोग कच्चे रास्ते से निकल कर के बाईपास मार्ग से निकल पा रहे है।
वही मांग पत्र में बेलाताल रेलवे स्टेशन से अजनर सहित 50 गांवों के लोग विभिन्न जगह यात्रा करते है। बेलाताल रेलवे स्टेशन की आमदनी महोबा एवं मऊरानीपुर के बाद सर्वाधिक आय देने वाला रेलवे स्टेशन बेलाताल है। अतः बेलाताल रेलवे स्टेशन पर इझटर सिटी ट्रेन का ठहराव, यात्रियों की भौतिक संख्या एवं व्यवहारिक आकलन कर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिया है। इस दौरान इन्द्रपाल रिछारिया ने भाजपा प्रत्याशी एवं विधान परिषद सदस्य को श्री रामलीला मंच की तरफ से अयोध्या में निर्मित नव राम मन्दिर की प्रतिमा भेंट की।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जनसम्पर्क करने पहुचें भाजपा प्रत्याशी को कस्बा बेलाताल की समस्याओं को लेकर सौपा मांग पत्र
Click