वर्षों पुरानी मांग को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने महज़ 4 माह में किया हल
प्रतापगढ़। ग्राम सभा जमुआ के युवा समाजसेवी रोहित सिंह और उनके साथियों द्वारा जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारी को पिछले कई साल से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर और पत्र व्यवहार कर ग्राम सभा जमुआ के लोगों के आस्था के केन्द्र बाबा ब्रह्मचारी धाम की बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन ग्राम सभा जमुआ के लोगों को आश्वासन और वादों का झुनझुना थमा दिया जाता था।
लम्बे समय से बाबा ब्रह्मचारी धाम के वाल बाउंड्री का काम हो नही रहा था, आखिरकार सिर्फ चार माह पूर्व युवा समाजसेवी रोहित सिंह और उनके साथियों ने बाबा ब्रह्मचारी धाम की बाउंड्री वॉल की समस्या को लेकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से मुलाकात की ग्राम सभा जमुआ के लोगो को उम्मीद थी कि पिछले कुछ साल की तरह आश्वासन लेकर ही वापस जाना पडे़गा।
जैसा कि अधिकांश नेताओ के कार्यालय पर जनता के साथ होता है, लेकिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से रोहित सिंह और उनके साथियो को आश्वासन, वादा नही बल्कि यह विश्वास दिलाया गया की जैसे ही बजट उपलब्ध होगा।
बाबा ब्रह्मचारी धाम के वाल बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू होगा। युवा समाजसेवी रोहित सिंह के मुताबिक महज चार माह के भीतर बाबा ब्रह्मचारी धाम के वाल बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद बाबा ब्रह्मचारी धाम पर घंटो मौजूद रहे और जमुआ के लोगो से मुलाकात की।
ग्राम सभा जमुआ के लोगो ने इस निर्माण कार्य पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी पिछले कुछ साल से नेताओ और अधिकारीयो के कार्यालय मे आते-जाते थक गए थे, लेकिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने उन नेताओ के मुह जोरदार तमाचा मारा है जो जनता को सिर्फ आश्वासन और वादे का झुनझुना थमा कर गुमराह कर रहे ह।
ग्राम सभा जमुआ के लोगो ने कहा कि अशफाक अहमद सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के साथ साथ हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूत करने का काम कर रहे है, समाज के सभी वर्ग के बीच अशफाक अहमद की एक अपनी अलग पहचान है।
ग्राम सभा जमुआ के युवा समाजसेवी रोहित सिंह और उनके साथियो ने बाबा ब्रह्मचारी धाम के वाल बाउंड्री का निर्माण कार्य पर खुशी व्यक्त करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आभार व्यक्त किया है।
- अवनीश कुमार मिश्रा