जलमग्न भूमि में घटिया सामग्री से हो रहे श्मशान घाट के निर्माण की सीएम से हुई शिकायत

21

महोबा , जलमग्न भूमि में घटिया सामग्री से शमशान घाट का निर्माण करने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से करते हुए जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है।
पनवाड़ी ब्लाक अंतर्गत रुरीकला गांव में शमशान घाट का निर्माण कार्य जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण जलमग्न जमीन में गुणवत्ताहीन तरीके से लाखो की लागत से सड़क से कई फुट गहराई में गाटा संख्या 411 में निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो बरसात के मौसम में पानी से लबालब भर जाता है। समाजसेवी रजनीश कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि घटिया सामग्री से शमशान घाट का निर्माण किया जा रहा है जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की मगर कोई समाधान न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल में इसकी शिकायत करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click