जसपुरा पुलिस की सराहनीय पहल, हमीरपुर बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को कराया जलपान

17

साधनों की व्यवस्था कर भेजा जाता है जीआईसी पैलानी

बाँदा — वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पुलिस भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने में कम नही है ।पुलिस भी लोगो की बढ़ चढ़कर मदद कर रही है ।जिसकी बानगी आज फिर देखने को मिली जब जसपुरा थाने के थानाअध्यक्ष ने एक बानगी पेश की है थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद की सीमा ( हमीरपुर बार्डर )पर लगे बैरियर में तैनात सिपाही वहाँ से निकलने वाले मजदूरों को भोजन की व्यवस्था करवाते है भोजन के उपरांत उन्हें राजकीय इंटर कालेज पैलानी साधनों की व्यवस्था कर भिजवाया जाता है । जसपुरा थाने की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है ।

गौरतलब है कि जनपद के जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह के नेतत्रत्व में आज जसपुरा थाना पुलिस ने आज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हमीरपुर बार्डर पर लगे बैरियर ड्यूटी के दौरान वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने बॉर्डर पर आने वाले पैदल ,साइकिल पर प्रवासी मजदूरों को जलपान की व्यवस्था करवाई साथ ही उन सभी को वाहनों की व्यवस्था कर राजकीय इंटर कालेज पैलानी भेजा जा रहा है जहाँ इनकी जाँच की जाएगी साथ ही इन सभी को कोरोनोटाइन किया जाएगा ।

Click