सभासद ऊषा त्रिपाठी ने की ”सभासद…आपके द्वार” अभियान की शुरुआत

31

महराजगंज, रायबरेली। वहीं सर्वाधिक मतों से कस्बे के शांती नगर वार्ड से नवनिर्वाचित महिला सभासद ऊषा त्रिपाठी नें जनता के दरवाजे पहुंच समस्याओं को सुनने को ”सभासद…आपके द्वार” अभियान की शुरुआत की है।

बताते चले की सोमवार से शुरू हुए इस अभियान का शुभारंभ वार्ड स्थित छोटेलाल धीमान के मकान से किया गया। इस दौरान सभासद ऊषा त्रिपाठी ने छोटेलाल धीमान की पत्नी विद्यावती को माला पहना अभियान के तहत समस्याओं का लिखित रूप में फार्म भरा।

ऊषा त्रिपाठी नें बताया की जनता के घर पहुंच उनकी समस्याओं को जानना समझना जरूरी है जिसके लिए सभासद आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गयी है, यह अभियान पांच जून से 15 जून तक वार्ड के प्रत्येक घर में पहुंच कर चलाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सभासद आपके द्वार अभियान के तहत लोगो की समस्या एवं आदर्श वार्ड बनाने के सुझाव को सभासद द्वारा एक फार्म पर भरवाया भी गया।

ऊषा त्रिपाठी नें बताया की यह अभियान पूरी तरह नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रख शुरू किया गया है क्यूंकि घर परिवार की समस्या अधिकतर महिलाओं की जानकारी में रहती है इसलिए फार्म पर घर की महिला मुखिया का नाम लिख समस्याएं पूछी जानी है।

इस दौरान आज्ञा कौर, अमित त्रिपाठी,विनय श्रीवास्तव, त्रिवेणीलाल गुप्ता, विशाल चौरसिया, आलेख साहू, प्रिंकल, अंशू मोदनवाल, रामखेलावन, विशाल चौरसिया, अमन (गांधी), पप्पू साहू, शहबान अली, सैय्यद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अभियान के प्रथम दिन विद्यावती नें पति की पेंशन तो वहीं अंत्योदय कार्ड धारक छेदीलाल नें सोलर पैनल से घर में बिजली जलवाए जाने की बात कहीं। इस दौरान गयादेई एवं मिथलेश कुमारी नें जर्जर मकान होने के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाए जाने की बात कहीं।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा वार्ड को स्वच्छ व सुंदर रखने के साथ साथ जल की बचत करने की शपथ दिलाई गयी वहीं अभियान से आई समस्याओं तथा सुझाव को एक वर्ष के अंदर समाधान किए जाने की नैतिक जिम्मेदारी का संकल्प सभासद द्वारा लिया गया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click