जादू दिखाकर नशा मुक्त युवा अभियान की दी गयी जानकारी

32

डलमऊ रायबरेली – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ रायबरेली से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीरेंद्र सिंह  के निर्देश पर जनपद के प्रसिद्ध जादूगर अजय एण्ड पार्टी द्वारा जादू दिखा कर नशा मुक्त युवा अभियान की जानकारी दी गई।  जादूगर अजय पाल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन कुमार व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री अभिषेक चौधरी का जादू से स्वागत किया। जादूगर ने जहां जादू के हैरतंगेज कारनामों से लोगों मंत्रमुग्ध किया खेल में बड़े रोचक ढंग से तम्बाकू सेवन से होने वाले रोग बीमारियों की जानकारी दी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जी ने भी तम्बाकू छोड़कर स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया और बताया कि सार्वजनिक स्थलों व शैक्षिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन व धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। न मानने पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्र ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव , बीपीएम अभिषेक चौधरी , बीसीपीएम सुधांशु त्रिपाठी तथा अन्य सीएचसी के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

Click