औरैया में रहने वाले एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने की वजह से विभाग में हड़कंप मच गया। इसकी वजह से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। पुलिसकर्मी कानपुर जिले में तैनात है। सिपाही के परिवार को भी क्वारनटीन में भेजा गया है। बता दें कि कानपुर जिले के कई पुलिसकर्मियों को संक्रमित पाया है।
मच गया हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले ने तैनात एक सिपाही की रिपोर्ट जैसे ही पॉजिटिव आई, सबसे पहले उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसके बाद उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू हुई। पता चला कि वह अपने गांव गोपियापुर में अपनी पत्नी को ले जाने आया हुआ था। सिपाही रात में अपने घर रुका और दूसरे दिन अपनी पत्नी को लेकर कानपुर चला गया।
पूरे गांव को किय गया सील
यह जानकारी सामने आते ही डॉक्टरों की टीम अधिकारियों के साथ सिपाही के गांव पहुंची और उसे सील किया।
अब सिपाही के सभी घरवालों की जांच कराई जा रही है. संक्रमण आगे न फैले, इसके लिए पूरे गांव को क्वारनटीन में रखा गया है। लोगों को एक दूसरे से अलग रहने के आदेश दिए गए हैं।
शहर में अब तक 12 पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं।सीएमओ ने बताया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से संक्रमण थम नहीं रहा है। अब हॉटस्पॉट के सरहदी क्षेत्रों में सैंपल लिए जाने के साथ ही उन क्षेत्रों में भी सैंपल लिए जाएंगे, जहां अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है।