जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेश को नहीं मानते हैं सफाई कर्मचारी व स्वास्थ्य कर्मचारी

14

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जैसी बीमारी के प्रति नहीं सजग है सफाई कर्मचारी ना ही गांव के स्वास्थ्य कर्मचारी
——–+————–
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेश के क्रम में सूचना विभाग द्वारा प्रसारित किया गया कि नगर पालिका टाउन एरिया गांव मोहल्लों में साफ सफाई के साथ-साथ सैनेटाईज का कार्य जोरों पर किया जा रहा है

लेकिन जब इसकी जानकारी गांव गलियारों कस्बों बाजारों से ली गई तो शहर टाउन एरिया को छोड़कर गांवों कस्बों बाजारों में अभी तक ना ही सफाई कर्मचारी के द्वारा साफ सफाई सैनिटाइज का कार्य किया गया है

नाही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हो रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी बीमारी को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ जनता जनार्दन साथ देने को तैयार है लेकिन शनिवार रविवार कोरोना कर्फू का भी जनता जनार्दन के द्वारा पालन करके सहयोग किया जा रहा है

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि जिला अधिकारी प्रतापगढ़ महोदय का आदेश है कि गांव गलियारों कस्बे मोहल्लों में साफ सफाई सेनेटृईज का काम कराया जाए लेकिन प्रतापगढ़ जिले के गांवों की स्थति इस समय बदतर

बिना जरूरत के लोग घर से बाहर ना निकले मांस्क लगाना अनिवार्य है भीड़ भाड़ से बचना भी अनिवार्य है

ऐसे में जनता जनार्दन अपना फर्ज तो पूरा कर रही है लेकिन अधिकतर गांव में अभी तक साफ सफाई सेनेटराइज का कार्य नहीं हुआ है जो अत्यंत चिंता का विषय है
इस खबर की सत्यता दूरभाष विभिन्न शोसल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त हुई है

मांधाता बाजार में 4 दिन के अंदर तीन मौतें हुई है अभी तक नाही बाजार को सेनेटाइज किया गया है ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी आकर के कोई सुविधा मुहैया कराया है इन मौतों का लेखा-जोखा स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध हो सकता है

सेनेटाइज किया गया ना ही बाजार में साफ सफाई हुई है सफाई कर्मचारी के द्वारा बजबज आती नालियां सड़कों पर गंदा पानी

Click