जिलाधिकारी की मेहनत से श्रमिक पहुँच रहे अपने घरों तक सुरक्षित

88

खीरों,रायबरेली-21 मई-कोरोना लॉक डाउन के दौरान पिछले लगभग तीन हफ्ते से बाहरी राज्यों से प्रवासी कामगारों का आना जारी है।इसी क्रम में विशेषत:20 मई को पंजाब के लुधियाना से आये तीन सौ से अधिक कामगारों को जिला अधिकारी ने खीरों तक अनुबंधित बसों से भेजा।जिनका क्वारेंटाइन सेंटर दुर्गा बाल विद्या मंदिर में पंजीकरण के साथ गांव जाकर अपने घरों में पृथकवास में रहने के सख्त निर्देश दिए गए।सभी कामगारों को जलपान के रूप में ड्यूटी कर रहे चिकित्सा व व्यवस्था में रहे कर्मचारियों के द्वारा लईया चना बांटा गया।जांच के बाद सभी कामगारों को खंड विकास अधिकारी ने राशन किटें उपलब्ध कराई।सभी कामगारों ने जिले और ब्लॉकसे मिली सुविधा की प्रशंसा की।इन कामगारों में रनापुर,कान्हा मऊ,बरवलिया,बकुलिहा आदि दर्जन भर से अधिक गांवो के लोग बच्चों और महिलाओं के साथ थे जो खीरों से अपने निजी वाहनों से शाम तक अपने अपने घरों को पहुंच गए।

शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Click