जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा लगाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा लगाए जाने कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक गणों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न नागरिक संगठनों के सहयोग से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा लगाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झंडा उनके प्रतिष्ठानों एवं श्रमिकों के घरों में लगवाए जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के सभी घरों, दुकानों, कार्यालय, शिक्षण संस्थाओं आदि स्थानों पर तिरंगा लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणों को प्रेरित करें। उन्होंने जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झंडा वितरण एवं बिक्री केंद्रों की व्यवस्था करने तथा राशन की दुकानों को झंडा वितरण के लिए केंद्र तैयार करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने झंडो के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों से झंडा को तैयार करने एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था तत्काल कराए जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।उन्होंने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग कंपलेक्स आदि सहित पुलिस थाना एवं चौकी इत्यादि पर भी झंडा फहराया जाने के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन निगम की बसों, निजी क्षेत्र के ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों में तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत झंडा व संदेश स्टीकर लगाया जाए।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तिओं को निशुल्क तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा ज़मीन पर ना गिरने पाए तथा अभियान के समय दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सूर्यास्त के पूर्व समय से उसको सम्मानजनक तरीके से उतारकर उसे अगले दिन सूर्योदय के समय पुनः लगाया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम सुरेश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संतोष कुमार, परियोजना निदेशक एवं उप जिलाधिकारी सदर तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारिओं सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
हर घर तिरंगा लगाए जाने का कार्यक्रम
Click