रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●माफिया मुख्तार अंसारी भी बाँदा जेल में ही बन्द है ।
बाँदा— चित्रकूट में कल हुई घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी बाँदा व पुलिस अधीक्षक बाँदा ने मण्डल कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया आपको बता दे कि इसी जेल में माफिया मुख्तार अंसारी भी बन्द है
। निरीक्षण के समय जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नही प्राप्त हुई ।
गौरतलब है कि आज जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, बांदा आनन्द कुमार सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक बांदा सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ अपरान्ह मण्डल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नमामि गंगे) एम पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्त, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कारागार बांदा में कुल 1025 बन्दी निरूद्ध, विचाराधीन बन्दी 648, दोष सिद्ध 319, अल्प व्यस्क बन्दी 16, महिला बन्दी 45 निरूद्ध है। मौके पर उपस्थित डिप्टी जेलर जिला कारागार, बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कारागार में कुल 567 बन्दियों की रखने की क्षमता है। बैेरक के निरीक्षण में पाया गया कि बैरक के पंखे व टी0वी0 चालू हालत में है। बैरक में बन्द बन्दियों से उनकी समस्याएं जानकारी प्राप्त की गई किसी भी बन्दी की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं पायी गई। बन्दियों की सामग्री की तलासी के दौरान कोई भी अनाधिकृत सामग्री नहीं पायी गयी। डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों को मास्क आवश्य लगवाये जायें तथा वर्जित सामग्री किसी भी दशा में अन्दर न लाने दिया जाये।
जेल अस्पताल में चिकित्सक के पद पर तैनात डा0 धीरेन्द्र प्रताप द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जेल अस्पताल में कुल 22 बन्दी भर्ती है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती बन्दियों से उनकी बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। भर्ती बन्दी मरीजों कोई भी समस्या नहीं बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा डा0 धीरेन्द्र प्रताप को निर्देशित किया गया कि भर्ती मरीजों का नियमित उपचार किया जाये।