कंटेनमैन्ट जोन होने के बावजूद खुल रहे तीनों स्कूल
बेलाताल, महोबा। शासन – प्रशासन के आदेश कई बार गले की हड्डी बन जाते हैं. जिसका खामियाजा उससे जुडे लोगों और संस्थाओं को उठाना पडता है. कमोवेश ऐसा ही बेलाताल में हो रहा है . जहां के एक मोहल्ले में जो युवक कोरोना पाजिटिव निकला है उसके घर के बगल में तीन तीन सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं. और तो और कंटेनमैंट जोन होने के बावजूद न केवल शिक्षक आ रहे हैं बल्कि स्कूल के छात्र – छात्रायें भी स्कूल में भटकते देखे जा सकते हैं . कोरोना के प्रोटोकाल की धज्जियां उड रही हैं और अधिकारी इस सबसे बेखबर हैं.
बेलाताल के बजरिया मोहल्ले में एक ही कैम्पस में एक दो नहीं तीन – तीन स्कूल कन्या प्रा. स्कूल , प्राथमिक स्कूल व उच्चतर प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं. संयोग से स्कूल की बाउंड्री से सटा मोहन सोनी का घर है. मोहन का बेटा नीरज सोनी कोरोना पाजिटिव निकल आया है. कंटैनमैन्ट जोन घोषित होने के बाद चारों ओर का ढाई सौ मीटर का पूरा इलाका सीज कर दिया जाता है . इसके बावजूद तीनों स्कूल धडल्ले से खुल रहे हैं. स्कूलों में शिक्षक रोजाना ड्यूटी करने आ रहे हैं. हालांकि शिक्षण कार्य ठप पडा है लेकिन शिक्षकों को देखकर बच्चे भी स्कूल आ जाते हैं.
कंटेनमैन्ट जोन के स्कूल खुल रहे हैं इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी नहीं है .