जीएसटी टीम की छापेमारी से भयभीत व्यापारी, दुकानों के इक्का-दुक्का उठे शटर

18
  • उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • व्यापारियों में कई दिनों से व्याप्त भय को लेकर मिला समाज
  • उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की पहल

रायबरेली। जीएसटी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से भय के माहौल में व्यापारी दुकानों का शटर गिराकर बैठे व्यापारी जिसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा के नेतृत्व में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा और लालगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स प्रबल कुमार जी के साथ एक औपचारिक बैठक हुई।

प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि जीएसटी एवं एसआई बी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापो के नाम पर मनमानी की जा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग में खौफ का माहौल व्याप्त है अगर किसी भी प्रकार का सर्वे छापे का शासनादेश है तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ लेकर सर्वे छापे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

लालगंज नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि लगातार कई दिनों से सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों का पूरे नगर में एवं जनपद के बाजारों में भय है व्यापारी अपनी दुकानें खोलने में डर रहा है अगर कोई शासनादेश या जिओ आया है मेरा व्यापारी समाज से अपील है कि नित्य प्रतिदिन की तरह अपनी दुकानें खोलें और अपना व्यापार सुचार रूप से व्यापार प्रारंभ करें।

सेल टैक्स डिप्टी कमिश्नर प्रबल कुमार ने कहा कि किसी भी व्यापारी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है शासन से निर्देश है चिन्हित कुछ ही दुकानदारों के यहां सर्वे जैसी प्रक्रिया का आदेश हुआ है व्यापारी बिल्कुल भयभीत ना हो व्यापारी अपना समय से दुकान खोले और अपना व्यापार करें मेरे व्यापारियों की तरफ से पूर्ण संवेदनाएं।

बैठक में उपस्थित प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी जिला अध्यक्ष लालगंज रोहित सोनी जिला अध्यक्ष उद्योग मंच लालगंज हंसराज विश्वकर्मा जिला महामंत्री अप्पू शर्मा नगर अध्यक्ष रायबरेली मनोज गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष सत्यांशु दुबे नगर महामंत्री शिवम गुप्ता जियाउद्दीन ननकू जिला महामंत्री देहात मुन्ना पांडे जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click