महराजगंज, रायबरेली। जहां एक ओर जीत की हैट्रिक लगा चुकी सरला साहू ने चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से नामांकन दाखिल किया। वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनावी गोटी बिठाते हुए नामांकन के अंतिम दिन फिरोज अहमद का टिकट काटते हुए भाजपा खेमे से आये शोभनाथ वैश्य पर दांव खेला है। कांग्रेस से मो इरसाद के नामांकन करने व बसपा से मो ताहिर के मैदान में होने से चुनाव रोचक हो गया है।
जहां भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के नामांकन के दौरान सबसे अधिक भीड़ देखी गई वहीं अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
मां जसवंतरी देवी मंदिर से सैकड़ों समर्थकों के साथ सरला साहू पैदल ही नामांकन दाखिल करने पहुंची इस दौरान समर्थको ने जमकर नारेबाजी की। सपा ने नामांकन के अंतिम दिन बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को फिरोज अहमद को उम्मीदवार घोषित करने के बाद नामांकन के अंतिम दिन शोभनाथ वैश्य को उम्मीदवार बनाया। भाजपा उम्मीदवार के बाद शोभनाथ वैश्य ने भी समर्थकों व फिरोज अहमद के साथ नामांकन दाखिल किया।
भाजपा से सन 2000 में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लडने वाले व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे शोभनाथ वैश्य पर अंतिम समय पर सपा ने दांव खेला है।
फिरोज अहमद को उम्मीदवार घोषित करने के बाद जिस तरह अंतिम समय में सपा ने फिरोज की बजाय शोभनाथ पर विश्वास जताया है वैसे ही सपा का मूल मतदाता भी शोभनाथ के साथ खड़ा होता है या नहीं सबसे बड़ा सवाल रहेगा। फिलहाल भाजपा खेमे से आये शोभनाथ वैश्य को सपा से उम्मीदवार बनाए जाने से चुनाव रोचक हो गया है।
कांग्रेस उम्मीदवार मो इरसाद ने भी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया है,तो वहीं कांग्रेस से पिछला निकाय चुनाव लड़ें मनोज कसेरा ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। भाजपा से सरला साहू,सपा से शोभनाथ वैश्य, कांग्रेस से मो इरसाद, बसपा से मो ताहिर व मनोज कसेरा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।
अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो समय के गर्भ में है, परंतु निकाय चुनाव रोचक होने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सुशील पासी अपने ही गढ़ में कितनी वोट बटोर पाते हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा।
- अशोक यादव एडवोकेट