झांसी। रेलवे बोर्ड तथा उत्तर मध्य रेलवे/मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशानुसार महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी धरती अबा भगवान विरसा मुंडा का जन्म दिवस “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष द्वारा बिरसा मुंडा जी को पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान बिरसा मुंडा के जीवन तथा जनजातीय समाज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें धरती अबा के नाम से विख्यात भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर तथा उनके द्वारा जनजातीय समूह के विकास व स्वतंत्रता के लिये किये गये प्रयासों के बारे में बताया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक (खेल अधिकारी) अमृतांशु मौर्या की उपस्थिति में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट में दौड़, शंतरज व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, श्री जी0पी0 मिश्रा सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल