झोलाछाप के इलाज के बाद किशोरी की झांसी में मौत

74

स्वजन ने थाने में शव लेजाकर किया हंगामा, पुलिस को दी तहरीर

महोबा : जनपद के कस्बा श्रीनगर के एक झोलाछाप ने किशोरी का इलाज किया और उसकी मौत हो गई। मौत से गुस्साए स्वजन ने थाने में हंगामा काटा झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया है। थाना श्रीनगर के ग्राम बिलरही के मजरा किशोरगंज निवासी विनोद कुमार विश्वकर्मा की पत्नी स्नेहलता ने पुत्र को जन्म दिया था। शिशु को देखने के लिए उसकी मौसी ग्राम कुसमा जिला छतरपुर निवासी 14 वर्षीय खुशी विश्वकर्मा आई थी। बुधवार को खुशी की तबीयत खराब हुई और उसे बुखार होने पर उसका जीजा उसे श्रीनगर के निजी क्लीनिक में ले गया। जहां पर झोलाछाप ने से बेातल चढ़ाकर इंजेक्शन लगाया और दवा दी।

इलाज के बाद किशोरी की हालत ज्यादा खराब हो गई। विनोद ने बताया कि इलाज के बाद खुशी के शरीर में सूजन आ गई और त्वचा में इंफेक्शन हो गया। उपचार के लिए उसे छतरपुर के जिला अस्पताल ले गए। जहां पर गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। शनिवार रात को झांसी में उपचार दौरान खुशी की माैत हो गई। उन्होंने आराेप लगाया कि झोलाछाप के गलत इलाज से किशोरी की जान गई है। स्वजन ने रविवार सुबह थाने में शव ले जाकर नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस को तहरीर दी  और मुकदमा दर्ज करने की बात कही। स्वजन थाने में ही हंगामा कटाते रहे। बाद में थानाध्यक्ष शिवपाल सिंह के कार्रवाई का भरोसा दिया और तब वह माने। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – एमडी प्रजापति

Click