टप्पेबाजी का शिकार हुआ युवक

37

रिपोर्ट- संदीप कुमार

युवक से 21000 रुपये ले उड़ा टप्पेबाज

लालगंज (रायबरेली)!लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,आए दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं टप्पेबाज अपने मंसूबों को पूरा करने में सफल हो रहे हैं और पुलिस को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहें हैं और पुलिस है कि सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवक टप्पेबाजी का शिकार हो गया है!पीड़ित युवक कृष्ण लाल पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी बसंतपुर कोठइया थाना लालगंज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 12:45 बजे उसने रेल कोच के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा शेखवापुर में 20 हजार रुपये बैंक से निकाला और उसके पास पहले से ही जेब में 1000 रुपये पड़े थे इस तरह कुल 21 हजार रुपये उसने अपनी जींस की पैंट में पीछे की जेब में डाल लिए और वहीं बैंक का जो पहला गेट था वहां एक अज्ञात व्यक्ति बैंक के अन्दर मेरे पीछे था और वह मेरे पास आकर कहने लगा कि भाई साहब देखो मेरा फार्म सही है कि नहीं और इसी बीच पीछे की जेब से पैसा निकाल कर जंगल की ओर भगा मैंने उसका पीछा किया पर पकड़ नहीं पाया!टप्पेबाज की कैमरे में फोटो आ गई है!वहीं जब इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज अरुण सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है,फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है!यदि इस संबंध में कोई तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी!

Click