रायबरेली। टायर फट जाने से लोहे की ग्रिल लदी एक टाटा पिकअप अनियन्त्रित हो सामने से आ रही कार से टकराकर पलट गयी। इस टक्कर में जहां पिकअप सवार युवक व कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क पर जा रही एक वृद्ध महिला की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गयी। घटना के बाद पिकप चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित करते हुए कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं लोडर सवार युवक का इलाज सीएचसी में जारी है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर पाली गांव के निकट गुरुवार सुबह की है। गुरूबक्सगंज थाना क्षेत्र के किलौली गांव निवासी अनस (22)पुत्र मो0 हसन पिकअप संख्या यूपी 33 एटी 8918 से चालक के साथ गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन से लोहे की ग्रिल लादकर महराजगंज स्थित फायर स्टेशन जा रहे थे।पाली गांव पार करते ही अचानक लोडर का टायर फट गया।
जिससे ग्रिल से लदी गाड़ी अनियन्त्रित हो सामने से आ रहे मिलएरिया थाना क्षेत्र के कचौंदा नानकारी गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय बेलवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एक्स आर्मी मैन कृष्ण कुमार अवस्थी (48) पुत्र रामगुलाम अवस्थी की कार संख्या यूपी 33 एसी 5321 से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार रही कि पिकअप पास से गुजर रही पाली निवासी वृद्ध महिला बुधना (80) पत्नी राम किशुन के ऊपर ही पलट गयी। जिसके नीचे दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर एकत्र हुए आस पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से महिला व शिक्षक को बाहर निकाला और लोडर सवार युवक समेत तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो वहीं शिक्षक का प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में गम्भीर चोट बता चिकित्सकों ने शिक्षक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से एक्स आर्मी मैन होने के नाते जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कमांड हास्पिटल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
वहीं पिकअप सवार युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में मृतक महिला के पुत्र देशराज की तहरीर पर अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट