टायर फटने से पलटा डीसीएम… तीन महिला कामगारों की मौत, दो दर्जन घायल

19

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। टायर फट जाने चलती डीसीएम बेकाबू होकर पलट गई। सामान एवं मजदूरों से खचाखच भरी डीसीएम में सामान के नीचे दबने से तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन घायलों को महोबा, व झांसी में उपचार के लिए रेफर किया गया है।कामगारों की दुश्वारियों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नौकरियों से हाथ धोने के बाद एवं मजदूरों को जान से हाथ धोना पड रहा है। बीती रात झांसी – हरपालपुर से डीसीएम पर बैठकर महोबा, बांदा अपने घरों के लिए निकले मजदूरों की डीसीएम का टायर फट गया। लहरा कर डीसीएम कुलपहाड – पनवाडी मार्ग पर महुआ के निकट पलट गई। पलटते ही चीख पुकार मच गई। भागकर पहुंचे गांववासियों ने सामान के नीचे दबे पडे मजदूरों को निकाला। तब तक तीन महिला मजदूरों हीरा पत्नि प्रेमप्रकाश ग्राम पवा थाना श्रीनगर महोबा, संतोषरानी पत्नि दयाराम अहिरवार ग्राम खरेला महोबा व अनीता पत्नि कालीचरन ग्राम बिहार थाना कुलपहाड महोबा की खचाखच भरे सामान के नीचे दबकर मौत हो गई।सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को आनन फानन में निकटवर्ती पनवाडी सामु.स्वा.केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से १८ घायलों को झांसी मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि चार घायलों को महोबा जिला अस्पताल भेजा गया। डीसीएम में क्रशर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा था।

Click