रेल सुरक्षा बल आरक्षक नरपाल सिंह द्वारा ट्रैन नम्बर 11124 बरौनी ग्वालियर मेल में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गर्भवती महिला ट्रेन के नीचे चले जाने पर महिला की बचाई जान आज दिनांक 24/06/2022 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एसीपी रोकथाम ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबल नरपाल सिंह द्वारा ट्रैन नम्बर 11124 को PF -1 से आगमन समय 17:05 बजे व प्रस्थान समय 18:19 बजे होने पर एक गर्भवती महिला ट्रेन में चढ़ते समय सन्तुलन बिगड़ने से गाड़ी के नीचे चली गई। यह देख कर उपरोक्त स्टाफ द्वारा अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को बचाने के लिए दौड़ कर गए CT नरपाल द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन से उक्त गर्भवती महिला को ट्रैन के नीचे आने से बचाया गया। बाद गार्ड ने स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए गाड़ी को रोका और उक्त घटना में गर्भवती महिला को कोई चोट नहीं आई । समय का अभाव होने के कारण उक्त गर्भवती महिला का नाम व पता नहीं लिया गया। उपस्थित यात्रियों द्वारा कांस्टेबल नरपाल सिंह के साहस एवं स्फूर्ति की प्रशंसा की गई।
उत्तर मध्य रेलवे अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि चलती गाड़ी में न चढ़े और न ही उतरने का प्रयास करें, यह जानलेवा है। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
ट्रेन में चढ़ते समय गर्भवती महिला ट्रेन के नीचे चले जाने पर महिला की बचाई जान
Click