डलमऊ में डंपर चालकों का आतंक सड़क किनारे खड़ी कार में मारी जोरदार टक्कर बाल-बाल बचे कार सवार
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में डंपर चालकों का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन डंपर चालक कोई न कोई घटना का अंजाम दे रहे हैं वही डलमऊ प्रशासन डंपर चालकों के आतंक पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रहा है बुधवार को सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार लोग बाल बाल बच गए घटना के बाद कार सवार लोगों ने डंफर चालक को ट्रक से घसीट कर जमकर लात घुसो से मारा पीटा। जिसका ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची घुरवारा पुलिस चौकी ने ट्रक ड्राइवर एवं कार सवार लोगों को चौकी ले गई जहां पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गंगा एक्सप्रेस में निर्माण कार्य में लगे डंपरों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है सड़कों पर फर्राटा भर रहे ट्रक चालकों की वजह से कोई ना कोई घटना हो रही है। बीते कुछ महीनो में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण कर में लगे डंपर की चपेट में आने से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। गंगा एक्सप्रेस में निर्माण कार्य में लगे डंपर से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। बुधवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील कालोनी के पास वैगानार कार पर सवार होकर डलमऊ गंगा स्नान के लिए गए हुए थे स्नान करके वापिस अपने घर जा रहे थे तभी कार सवार लोगों ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर लघु शंका करने लगे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वही अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार पर सवार लोग बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों की माने तो डंपर चालक अनियंत्रित रूप से गाड़ी चला रहा था घटना के बाद कार चालक ने डंपर चालक को पड़कर ऊपर से घसीट लिया और लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी। वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले गई जहां पर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। चौकी इंचार्ज घुरवारा शशांक पांडे ने बताया है डंपर ने पीछे से टक्कर मारी हैं जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- विमल मौर्य