ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सम्मानित, वृद्ध गरीबों को खाद्यान्न किया वितरित

21

राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने 258 गरीब परिवार को दी खाद्यान्न किट 

बाँदा । वैश्विक महामारी कोरोना लाकडाउन के दौरान निशुल्क खाद्यान्न वितरण के क्रम में राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद के बरखंडी नाका, इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, कर्बला रोड, कटरा, गायत्री नगर, सेढु तलैया, छवि तलाब, नोनिया मोहल, पहाड़ के नीचे, सनी नाका के 258 जरूरतमंद असहाय वृद्ध गरीब मजदूर परिवारों को योगी मोदी खाद्यान्न राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा बताया गया कि हम जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं साथ ही साथ कोरोना फाइटर्स का सम्मान भी किया जा रहा है। इसमें बांदा नगर की पुलिस चौकियों बलखण्डीनाका, छोटी बाजार ,मर्दन नाका, सिविल लाइन, डीएवी कॉलेज, चौक बाजार के थाना इंचार्ज सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह निशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य लाक डाउन तक निरंतर चलता रहेगा साथ ही राजकुमार गुप्ता गल्ला व्यापारी ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ योगी और मोदी सरकार की मंशा के अनुरूप हर जरूरतमंद कि लाक डाउन का पालन करते हुए सेवा एवं कोरोना फाइटर्स का सम्मान करना है। योगी मोदी खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता एडवोकेट, शीलेंद्र सिंह परिहार, शिवम सविता, रविंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, स्वतंत्र साहू, मनोज साहू, सौरभ गुप्ता हिंदू युवा वाहिनी, नीरज निगम, विकास सिंह, सहित कार्यकर्ताओं का अतुलनीय योगदान रहा।

Click