डलमऊ (रायबरेली)। रायबरेली जनपद के धार्मिक नगरी एवं मां भागीरथी की तपोभूमि डलमऊ में लगने वाला ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रांतीय मेला के रूप में अपनी मोहर लगा दी है जिससे डलमऊ नगर पंचायत वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई कार्तिक पूर्णिमा मेले को प्रांतीय मेला घोषित किए जाने के लिए विगत 2 वर्षों से नगर पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह का अथक प्रयास जारी था इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव तैयार कर 1 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग अनुभाग 1 को प्रेषित किया गया था जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रदेश सरकार से मेले को प्रांतीय मेला घोषित किए जाने के लिए कई बार प्रयास किया गौरतलब है कि डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा मेला जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों के लिए भी महत्वपूर्ण रहा है जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालु आते हैं प्रतिवर्ष नगर पंचायत द्वारा मेले की व्यवस्था करना आसान कार्य नहीं था नगर पंचायत को मिलने वाले राज्य वित्त आयोग से ही मेले की व्यवस्था की जाती थी जिससे नगर पंचायत विकास के लिए पीछे रह जाता था लेकिन अब प्रांतीय मेला घोषित होने से व्यवस्था में बजट आड़े नहीं आएगा क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा अब मेले के लिए अलग से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुख सुविधाएं मिल सकेंगी कार्तिक पूर्णिमा मेले को प्रांतीय महिला घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आज शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत वासियों व समस्त सभासद द्वारा एक बैठक का आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही नगर पंचायत वासियो ने नगर पंचायत अध्यक्ष को माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया नगर पंचायत कार्यालय में ढोल नगाड़ों की धुन पर नगर पंचायत कर्मियों ने जश्न मनाया वहीं एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी बढ़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने नगर पंचायत अध्यक्ष को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहते हुए नगर पंचायत का अधिक से अधिक विकास कराए जाने के लिए प्रेरित किया कार्तिक पूर्णिमा मेले को प्रांतीय मेला घोषित कराए जाने में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ एवं शैलेश मिश्र,सोहराब अली व सतीश जायसवाल का अहम योगदान रहा है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट