डलमऊ क्षेत्र में चार जगह बनाए गए बंकर

6

बंकरों में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती।

डलमऊ रायबरेली – महाकुंभ में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह बनाई जा रहे हैं बंकर । रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानों को निर्देशित करते हुए बंकरों का निर्माण कराया जा रहा है। वही महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए हाईवे समेत अन्य मार्गों पर मोर्चा पोस्ट (बंकर) बनाए जा रहे। इन बंकरों में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। खासकर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

मोर्चा पोस्ट की ऊंचाई चार फिट रखी गई है। मिट्टी से भरी बोरियों को लगाकर मोर्चा पोस्ट बनाए जा रहे हैं। इन मोर्चा पोस्ट में 24 घंटे सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। तीन शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मौजूदा समय में डलमऊ थाना क्षेत्र में चार बंकर बनाए गए हैं जिसमें गंगा पुल बैरियर,पूरे गडेरियन मोड़, दीनगंज मोड़, गयादीन मौर्या पब्लिक स्कूल मोड़ पर बंकर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मिलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी आतंकवादी गतिविधि अथवा अराजकता वादी गतिविधि को रोकने के लिए इन बंकरों में सिपाही तैनात किए जाएंगे जो चौकन्नी नजरों से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच में छिपे अराजकतत्वों की पहचान करेंगे और उनसे हर तरह से निपटने में सक्षम होंगे। योगी सरकार के इस कार्य से श्रद्धालु मौजूद शासन और प्रशासन के प्रति सुरक्षा की भावना लगातार जागृत हो रही है। वही कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया है क्षेत्र में चार बंकर बनाए गए जिसमें पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए अरजतत्वों पर नगर रखी जायेगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click