चित्रकूट। जिला अधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने आज शेल्टर होम राजकीय तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाहर से आए हुए प्रवासियों से खानपान स्वास्थ्य आदि की जानकारी की जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे से कहा कि जो भी प्रवासी मजदूरों को गांव में 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है उन्हें राहत किट भी साथ में दी जाए तथा सभी कर्मचारी सावधानी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट नगर क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्था का लिया जायजा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट में स्थापित आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जिसमें समस्याओं के बारे में जानकारी की जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाता है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण तत्काल कराएं और संबंधित पीड़ित व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जाए।
डीएम ने परखी क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था
Click