डीएम, सीडीओ एवं एडीएम ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

7

नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन 17 दिसम्बर को 111119 मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग

प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के दृष्टिगत दिनांक 17 दिसम्बर को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने बूथों पर पहुॅचकर समस्त तैयारियॉ पूर्ण कर लें जिससे प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हो सके। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र पाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज सहित डाक्टर विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, नीरज मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।

जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन दिनांक 17 दिसम्बर को मतदान होना है। मतदान केन्द्रों पर सभी पोलिंग पार्टियॉ पहुॅच चुकी है। नगरीय निकाय उप निर्वाचन के दृष्टिगत 110 मतदान स्थलों पर 17 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकाय उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ से 110 पोलिंग पार्टियॉ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ रवाना हुई। जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन में कुल 111119 मतदाता 17 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें जिनमें 58459 पुरूष मतदाता एवं 52660 महिला मतदाता सम्मिलित है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click