डॉ अम्बेडकर जयन्ती पर कांग्रेसियों ने बांटा लंच पैकेट

25
WhatsApp Image 2020-04-14 at 18.53.48
लंच पैकेट वितरित करते कांग्रेस के सिपाही
कौशाम्बी। जनपद में मंगलवार डॉ अम्बेडकर जयन्ती मना रहे कांग्रेस नेताओ ने विशेष लंच पैकेट का वितरण तीनो तहसीलों में किया।  मंझनपुर सिराथू व् चायल तहसील में कांग्रेस के सिपाहियों की टीम ने तकरीबन 750 लंच पैकेट जरूरतमंद लोगो के बीच पहुचाये। 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी व् प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के निर्देश पर डॉ अम्बेडकर जयंती को जरूरतमंद लोगो के बीच मनाया गया। पिछले कई दिनों से जनपद में “साझी रसोई” संचालित है। जिसमे अलग अलग तहसीलों में पार्टी कार्यकर्त्ता जन-सहयोग से लंच पैकेट खुद की मेहनत से तैयार करते है। साझी रसोई में तैयार भोजन सामग्री पूरे दिन गांव गली मोहल्ले में हर जरुरतमंद लोगो के बीच कांग्रेस के कार्यकर्त्ता लेकर पंहुचा रहे है। रसोई में तैयार भोजन सामग्री में कोई कमी न रह जाय इसके लिए पार्टी के नेता भोजन वितरण से पहले खुद खाकर भोजन सामग्री की गुणवत्ता को परखते है। 
 
कांग्रेस के सिपाहियों ने आज मंझनपुर तहसील के ऊनो, कुलौली, बभन का पूरा, सिराथू तहसील के बालकमऊ, इचौली, ककोढ़ा व् चायल तहसील के मीरपुर, नीबी साना, सिंघपुर गावो में लंच पैकेट का वितरण किया। 
 
जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया आज डॉ भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक कार्यो से प्रेरणा लेकर मुसीबन की इस घडी में कांग्रेस के सिपाही अपने पूरी ताकत से जरुरतमंदो की मदद में जुटे है। गांव गांव वह साझी रसोई के माध्यम से लांच पैकेट पंहुचा रहे है। इसके आलावा भरवारी में अल्पसंख्यक जरुरतमंदो के बीच कांग्रेस सिपाही शहीद सिद्दीकी, तबजीद अहमद ने राहत सामग्री का वितरण भरवारी कसबे में किया है। इसी तरह चायल के सल्लाहपुर गांव में कांग्रेस के सिपाही मिस्बाहुल एन से जरुरतमंदो को राहत सामग्री पंहुचा रहे है। यह जन-कल्याणकारी कार्य लॉक-डाउन ख़त्म होने तक जारी रहेगा। 
Click