डॉ भीमराव अम्बेडकर पाठशाला में गणतंत्र दिवस पर बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री

9

महोबा , डॉ.भीमराव अम्बेडकर पाठशाला एवं पुस्तकालय खंदिया रूपनगर चरखारी में 75 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बच्चों को पठन पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा एबीवीपी पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमित पटैरिया (पूर्व सभासद) एवं विशिष्ठ अतिथि एबीवीपी जिला संगठन मंत्री अपूर्व भदौरिया,एवं राहुल यादव, पूर्व प्रांत सह मंत्री अनिल कुशवाहा,विकाश द्विवेदी फौजी, पवन कुशवाहा, मोहित घोष, अनुज द्विवेदी, मयंक चौबे, अनिल प्रजापति, मनोज यादव, पंचू रैकवार, हरीचरन, आनंदपाल, मनीष प्रजापति, गंभीर, दीपक, अमित सहित भारी संख्या छात्र छात्राएं बच्चे मुहल्लावासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click