डलमऊ रायबरेली – शारदीय नवरात्र के समाप्त होते ही तहसील क्षेत्र के गांव गांव के साथ जनपद और आसपास के जनपद में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं के ढोल नगाड़े और डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल तथा दुर्गा मैया के जयकारों के साथ गंगा तट डलमऊ पहुंचकर चिन्हित स्थान पर मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ भू विसर्जन प्रारंभ किया गया। शुक्रवार को सुबह से ही माता के भक्तों द्वारा काफिले के साथ करीब एक बजे सबसे पहली दुर्गा प्रतिमा थाना भदोखर क्षेत्र के पुरवा पिंडोर ग्राम के भक्तो के द्वारा अबीर गुलाल उड़ते हुए।
माता के जयकारों के साथ गंगा तट डलमऊ पहुंचकर दुर्गा प्रतिमाओं का भूमि विसर्जन विधि विधान और आरती पूजन के पश्चात किया गया। उसके बाद एक के बाद एक ग्रामीण क्षेत्रो से मूर्तियों का आना शुरू हो गया जिसमे पहले दिन शाम तक छोटी बड़ी मूर्ति मिलाकर गंगा तट पर दुर्गा मैया के जयकारे लगाते हुए गंगा किनारे खोदे गए गड्डे में भू विसर्जन किया गया। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि देर शाम तक छोटी और बड़ी मूर्तियां के साथ कुल 12 प्रतिमाओं का भू विसर्जन किया गया।
रिपोर्ट – विमल मौर्य
ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर किया मूर्ति वित्सर्जन
Click