तहसीलदार और पेशकार पर वकीलों ने अवैध वसूली कराने का लगाया आरोप

43

पल्स और सहारा बैंक मैं जमा धन वसूली के लिए फार्म जमा करने के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल

डलमऊ, रायबरेली। पल्स बैंक और सहारा बैंक मैं क्षेत्रीय लोगों द्वारा जमा किए गए धन की वापसी के लिए प्राइवेट कर्मी द्वारा जमा कराए जा रहे हैं फार्म के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली पर डलमऊ तहसील के अधिवक्ताओं के साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा मौके पर जाकर प्राइवेट कर्मी द्वारा किए जा रहे हैं धन वसूली का वीडियो बनाते हुए भारी आक्रोश व्यक्त किया और उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए डलमऊ तहसीलदार और पेशकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। 

तहसीलदार और पेशकर पर अधिवक्ता लगातार आरोप लगा रहे थे और बीते संपूर्ण समाधान दिवस के दिन से लगातार अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने के क्रम में आज बुधवार को डलमऊ तहसीलदार न्यायालय में प्राइवेट कर्मी द्वारा जमा कराए जा रहे हैं।

पल्स और सहारा बैंक में जमा धन की वापसी के लिए जमा कराए जा रहे फार्मो में प्राइवेट कर्मी द्वारा की जा रही अवैध वसूली के क्रम में वसूली करते वायरल वीडियो भारी आक्रोश जताते हुए धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की गई और की जा रही अवैध वसूली की शिकायत उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा से करते हुए कार्रवाई की मांग क्या मामले को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी  डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि अवैध वसूली के वीडियो को आधार बना कर उचित कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।

तहसील परिसर में घूम घूम कर अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर पेशकार एवं तहसीलदार को हटाए जाने मांग की है। अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, महामंत्री मनोज सिंह ने बताया कि, प्राइवेट कर्मचारी न्यायालय कोर्ट में गोपनीय दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ करते हैं।

  • विमल मौर्य
Click