राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। भीषण गरमी से जूझ रहे बाशिंदों को मौसम में एकाएक आए बदलाव ने भले राहत दे दी हो लेकिन आंधी के बाद आई बारिश से सैकड़ों कुंतल गेहूं जरूर भीग गया।
इसे अव्यवस्था का बोलबाला कहें या जिम्मेदारों की लापरवाही आज बेलाताल में हुई हल्की सी बारिश के चलते खुले में रखा सैकड़ों कुंतल गेहूं के साथ ही अपनी ही बारी का इंतजार कर रहे दर्जनों किसानों का गेहूं भीग गया । पीसीएफ गोदाम प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार हमारे सारे गोदाम पहले से फुल हो चुके हैं। अधिकारियों से कई बार उठान हेतु निवेदन किया गया है। उठान होने पर ही गेहूं व्यवस्थित ढंग से रखा जाएगा।
दूसरी ओर पीसीएफ गोदाम में जगह न होने पर किसानों के गेहूं की तौल भी नहीं हो पा रही है।