आवारा मवेशियों से किसान से लेकर राहगीर तक परेशान
ऊंचाहार रायबरेली-क्षेत्र में आवारा मवेशियों का तांडव इस तरह है कि परेशान किसान अपनी लहराती हुई गेहूं की फसल को छोड़ने को मजबूर हैं कई किसानों ने तंग आकर खेती भी करना छोड़ दिया है और फसलों को आवारा मवेशियों के हवाले कर दिया दरअसल लखनऊ प्रयाग राज मार्ग के बगल सवैया तिराहा के पास सवैया धनी गांव निवासी अनिल गुप्ता की करीब ढाई बीघा जमीन है उक्त जमीन पर गेहूं की फसल लहलहा रही थी लेकिन बीते एक हफ्ते में आवारा मवेशियों ने इस प्रकार तांडव मचाया कि उनकी ढाई बीघा गेहूं की फसल को चरकर बर्बाद कर दिया वहां पर आए दिन सौ से डेढ़ सौ की संख्या में आवारा मवेशी आते थे और दिन रात खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल को चरते थे वही किसान ने आवारा मवेशियों से बचाव के लिए खेतों के चारों तरफ बाड़ लगाई थी परंतु मवेशियों का इतना बड़ा झुंड आता था कि उसने बाड़ को तोड़ दिया थककर किसान ने खेती को ही त्याग दिया अब हालात यह हो गए हैं कि जो एक हफ्ते पहले गेहूं की फसल खेत में लहलहा रही थी अब मौजूदा हालत में वहां पर 1 इंच की खूंटी दिखाई पड़ रही है यही हालात अमूमन सभी गांवों का है आवारा पशुओं से किसान के साथ साथ सड़क पर चल रहे राहगीर भी परेशान हैं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं अब हालात यह हो गए हैं कि सवैया तिराहा के पास दुकान करने वाले दुकानदार भी परेशान हैं सड़क पर आवारा मवेशी आपस में लड़ते हैं और लड़ते-लड़ते वह दुकानों में घुस जाते हैं दुकानों की कुर्सियां बैंच आदि टूट जाती हैं।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट