थाना नयागांव चित्रकूट में पदस्थ आरक्षक की मौत पर खुलासा, ट्रैक्टर से कुचल कर की गई सिपाही की हत्या

33

चित्रकूट थाना नयागांव में बीते दिन कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। देर रात घटना स्थल पर पहुंचे सतना एस पी रियाज इकबाल ने मौकाए वारदात का निरीक्षण करने एवम् प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर इसे जानबूझ कर की गई हत्या मानते हुए दोनों आरोपियों बोदा पुत्र राम औतार और धनपत पुत्र राम औतार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरु कर दी है। आरोपी दोनों सगे भाई हैं। और ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से मिट्टी का तेल लादकर ले जा रहे थे। ग्राम – पथरा के पास सम्मन तामील कराकर वापस लौट रहे मृतक आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने इन दोनों से पूछताछ करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली सहित थाना नयागांव चलने के लिए कहा,लेकिन दोनों ने ट्रेक्टर से कुचलकर आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की हत्या कर दी और फरार हो गए। आरोपी ग्राम – मंडिलहा, थाना भरतकूप जिला – चित्रकूट उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों खिलाफ धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज किया है।और देर रात से सतना एसपी रियाज इकबाल की अगुवाई में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए आरोपियों की तलाशमें सतना जिले के कई थानों की पुलिश जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ आज सुबह जानकी कुण्ड चिकित्सालय में आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, और सतना पुलिस अधीक्षक सहित जिले के पुलिस महकमे ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन पुलिस अभिरक्षा में शव को लेकर लालगंज जिला फतेहपुर के लिए रवाना हो गए हैं जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चित्रकूट से विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

Click