दयानंद पीजी कॉलेज में चौरचौरा का शताब्दी समारोह मनाया गया

12

रिपोर्ट – अनूप सिंह

वंदे मातरम की गूंज के साथ स्वयंसेवकों ने किया नमन
चौरी चौरा आधुनिक भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटना है इसका शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है इस ऐतिहासिक अवसर पर आज दयानंद पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एवं एनसीसी कैडेट्स ने रायबरेली जनपद के गांधी कहे जाने वाले मुंशी चंद्रिका प्रसाद जी का स्मरण किया और उनके नेतृत्व में बछरावां ब्लॉक के 136 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को तथा तीन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चौरी चौरा के शहीदों का शौर्य बलिदान भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा यह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रकाश पुंज हैं। चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि “सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने भारतीयों को राष्ट्रीयता एवं अहिंसा का ज्ञान दिया। स्वतंत्रता आंदोलन में चौरी चौरा की घटना एक मिल का पत्थर है।” कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने वंदे मातरम के जयघोष के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों को कर्तव्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। एनसीसी एएनओ डॉक्टर श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव,श्री उमापति त्रिपाठी,श्री के वी गौड, डॉ गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव,डॉ पीयूष प्रकाश, संपत्ति अधिकारी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव,प्रवीण,राजकुमार नरेंद्र आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Click