रिपोर्ट – अनूप सिंह
बछरावां (रायबरेली) । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया और इस अवसर पर कहा कि “युगपुरुष गांधीजी सत्य अहिंसा मानवता के पुजारी के साथ ही साथ महान आध्यात्मिक संत थे। वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री गांधी जी के विचारों को कार्य रूप देने वाले कर्म योगी संत थे।” इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया।
गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया और जनमानस में स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।
स्वच्छता अभियान विषय पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवकों के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि “गांधी एवं शास्त्री के सिद्धांतों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, एएनओ गर्ल्स डॉ विनय सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर, अरुण, कमलेश प्रजापति, इंदु कुमार तिवारी, भूपेंद्र , प्रवीण सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।