तीसरे चरण में चरखारी विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान के पहले सोमवार को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन वोटर का घर बैठे मतदान सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। हालांकि मतदान के पहले ही कई मतदाताओं का निधन भी हो गया है।
चरखारी विधानसभा में घर से मतदान करने के लिए 88 दिव्यांगों एवं 126 सीनियर सिटीजन वोटर से मतदान की स्वीकृति दी थी। इन मतदाताओं से चुनाव पूर्व मतदान कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी श्वेता पांडे ने सोमवार को ड्यूटी में तैनात 41 पोलिंग पार्टियों एवं 41 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रवाना किया।
चरखारी तहसील के ग्राम रिवई व लुहारी में सबसे ज्यादा चाक चार , गुढा , चरखारी एवं टिंगरा में तीन तीन दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में अस्थौन के सर्वाधिक 8 सीनियर मतदाता , दुलारा और बडखेरा के पांच – पांच 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं जरौली , बुधवारा , मंगरौल , सतारी , टिंगरा , टोलापांतर के चार – चार सीनियर सिटीजन ,
कुलपहाड़ ( महोबा ) रिपोर्ट- राकेश कुमार