रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव में हुई दंपती की हत्या का मामला उलझ गया है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक रिटायर्ड कर्मचारी के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि वह अपने पूरे परिवार की हत्या करना चाहता हैै।
आखिर में उसने यह भी लिखा है कि मैं ही इस घटना का अपराधी हूं। हालांकि पुलिस पता कर रही है कि बरामद सुसाइड नोट मृतक ने लिखा भी है या नहीं। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए तफ्तीश में शनिवार को भी जुटे रहे।
देदानी गांव निवासी गोपीशंकर तिवारी (68) और उनकी पत्नी निर्मला तिवारी (62) की बृहस्पतिवार रात हत्या कर दी गई थी। गोपी शंकर एक स्पिनिंग मिल से रिटायर हुए थे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोपीशंकर की गला दबाकर जबकि निर्मला की कुल्हाड़ी से गर्दन के पास वार करके हत्या हुई थी। मामले में नया मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है।
लिखा है कि पूरे परिवार की वह हत्या करना चाहता है। पत्र के आखिर में उसने खुद को इस अपराधी माना है। हालांकि पुलिस अभी हैंड राइटिंग का मिलान कर पता कर रही है कि पत्र उसने लिखा भी है या नहीं।
वीडियो कॉल से बेटे को देखना चाहता था गोपी
मृतक गोपी शंकर तिवारी का बेटा मनीष तिवारी होमगार्ड है और एसपी दफ्तर में तैनात ही है। पंचायत चुनाव की ड्यूटी के लिए वह चंदौली गया हुआ था। घटना के दो दिन पहले मृतक ने वीडियो कॉल करके बेटे को देखने की इच्छा जाहिर की थी। मनीष ने ड्यूटी पर वीडियो कॉल से मना कर कहा कि जल्द घर आएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दंपती की हत्या की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने परिवार की हत्या करना चाहता है। पुलिस इसकी जांच करवा रही है। पड़ताल के बाद ही डबल मर्डर की हकीकत सामने आएगी। वैसे घटना से जुड़े कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं।
- श्लोक कुमार, एसपी