जिला शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से कुलपहाड़ में

29
  • तीन अलग-अलग आयु वर्ग में होगी चैम्पियनशिप

  • विजेताओं को मिलेगी ट्राफी के साथ नकद धनराशि

महोबा। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। तीन अलग अलग आयु वर्ग में होने वाली इस चैम्पियनशिप में विजेताओं को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र के अलावा नकद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा।

जिला शतरंज संघ के कोआर्डिनेटर राकेश कुमार अग्रवाल के अनुसार चैम्पियनशिप का आयोजन कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में होगा। तीन आयु वर्ग U -9 , U -13 , व U – 17 में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में जिले के लगभग 210 शतरंज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।

इनमें सेंट जोसफ स्कूल महोबा , केंद्रीय विद्यालय महोबा, इंडस वैली पब्लिक स्कूल महोबा , रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल कुलपहाड़ व सेंट जोसफ एकेडमी कुलपहाड़ के छात्र- छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिला शतरंज संघ के महासचिव अमित अग्रवाल के अनुसार विजेताओं पर इनामों की बौछार होने जा रही है। U -17 आयु वर्ग के विजेता को 1000 रुपए नकद , उपविजेता को 500 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 300 रुपए के अलावा ट्राफी , प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

U-13 आयु वर्ग के विजेता खिलाडी को 700 रुपए , उपविजेता को 400 रुपए एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 200 रुपए नकद व ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। U- 9 आयु वर्ग के विजेता खिलाडी को 500 रुपए , उपविजेता को 300 रुपए एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले शतरंज खिलाडी को नकद 200 रुपए के अलावा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता करेंगे।
साथ ही कहा कि खिलाडियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण की जा चुकी है तथा चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click